लंढौरा में खराब हुई लाइटों से बढ़ रही परेशानी
रुड़की। लंढौरा में पिछले कई दिनों से हाई मास्ट लाइटें खराब हैं। लोग कई बार नगर पंचायत से लाइटों की मरम्मत कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे स्थानीय लोगों समेत दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लंढौरा नगर पंचायत की ओर से कुछ माह पहले ही मुख्य चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई थी। दुकानदार पप्पू, शोयब, राजेंद्र आदि का कहना है कि लाइट लगने के कुछ दिन बाद ही पुलिस चौकी चौक पर दो लाइट खराब हो गई थी। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बस अड्डा चौक पास के दुकानदार फारूक, अफजाल, रामकुमार इस्लाम आदि का कहना है कि उनकी दुकानों के पास लगी लाइट काफी दिनों से खराब पड़ी है। उनका कहना है कि कई बार नगर पंचायत अधिकारियों से मिल कर लाइट ठीक कराने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक लाइटों की सुध नहीं ली गई है। आरोप है कि आज कल में लाइट ठीक कराने का बहाना लेकर उन्हें टरका दिया जाता है। वहीं मेन बाजार के दुकानदारों का कहना है कि झंडा चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट एक साल से खराब पड़ी है। रात के समय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दुकानदारों का कहना है कि सर्दी के मौसम में दुकानों में सेंधमारी की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं। रात में पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त होने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दुकानों के आसपास से गुजरने वाले लोगों की तस्वीर भी साफ दिखाई देती है। नगर पंचायत ईओ हेमंत गुप्ता का कहना है कि खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने का कार्य चल रहा है।