नई टिहरी : चंबा नगर पालिका क्षेत्र में पुरानी टिहरी मार्ग पर खुले स्थान पर कूड़ा रखने से हो रही पेरशानी के संबंध में निवर्तमान सभासद शक्ति जोशी ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपा। कहा कि यहां पर कूड़ा डालने से नगरवासियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस स्थान पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कूड़े की बदबू से पूरा क्षेत्र दूषित हो रहा है। इससे चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा नगर की भी छवि धूमिल हो रही है। अच्छा होता कि पालिका कूड़ा निस्तारण के लिए बने ट्रंचिंग ग्राउंड को दुरुस्त कर वहां कूड़ा निस्तारित करती। उन्होंने कहा कि जल्द इस ओर कार्यवाही न हुई तो वह क्षेत्र के लोगों के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। (एजेंसी)