उत्तराखंड

प्रधानों ने डीएम इवा के सामने रखी समस्यायें

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। ब्लाक थौलधार के प्रधानों ने प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में डीएम इवा श्रीवास्तव से मुलाकात कर समस्याओं को रखा। प्रधानों ने डीडीओ सुनील कुमार के सामने भी विकासखंड थौलधार में व्याप्त समस्याओं व निराकरण को लेकर चर्चा की। प्रधानों ने समस्याओं को रखते हुये बताया कि विकासखंडों में मनरेग्स्नाा योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित कार्यों के एस्टीमेट बनाने में हो रही अनावश्यक देरी पर शीघ्र निराकरण किया जाय। थौलधार विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों ने विकासखंड मुख्यालय थौलधार (कंडीसौड) में बैठक कर विकासखंडस्तर पर समस्याओं का निराकरण न होने के चलते गुरुवार को डीएम के सामने समस्याओं को रखते हुये पत्र सौंपा और निराकरण करने की मांग की। साथ ही ग्राम पंचायत हड़गी, सुनारगांव, मशेथ, इंदर व कांडीखाल बाजार में ऑल वेदर रोड के निर्माण से बंद पड़े नारदानों के कारण जलभराव व भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो चुके संपर्क मार्गों के निर्माण तथा ग्रामवासियों के मकानों की ओर सड़कों से बेतरतीब बह रहे पानी से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की। कहा कि पूर्व में भी संबंधित कंपनी से इसके निराकरण कराने को जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित किया गया था, परंतु अभी भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसे लेकर रोष जाहिर करते हुये प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा व हल्की ग्राम पंचायत की प्रधान बीना नेगी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर अगर कंपनी ट्रीटमेंट नहीं करती है, स्थानीय लोग विरोध व आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, विकास जोशी, सुरेश राणा, बीना नेगी, स्वाती, कुसुम सेमवाल, ओमप्रकाश बधानी, अनिल भट्ट, पुष्पा जुयाल, राहुल उनियाल, संदीप रावत, मोहन डोभाल आदि प्रधानगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!