रानीखेत में कब्रिस्तान की दुर्दशा से अंतिम संस्कार में दिक्कतें
अल्मोड़ा। नगर में मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान दुर्दशा और अव्यवस्थाओं का शिकार हो चला है। देखरेख के अभाव में पूरे कब्रिस्तान में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आईं हैं। लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, कब्रिस्तान में फैली अव्यवस्थाओं से मुस्लिम समाज में नाराजगी व्याप्त है। लोगों ने नियुक्त अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। जरूरी बाजार निवासी नईम खान ने बताया कि हाल ही में मुस्लिम समाज की एक महिला के इंतकाल के बाद जब सुपुर्द-ए-खाक के लिए लोग कब्रिस्तान पहुंचे, तो पूरा कब्रिस्तान परिसर बड़ी-बड़ी झाड़ियों से पटा मिला। पानी की टंकी, रास्तों सहित पूरे कब्रिस्तान में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों से लोगो को अंतिम संस्कार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। झाड़ियों और लंबी घास के कारण कई बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो गए। किसी तरह शव को कब्र तक पहुंचाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं, इस संबंध में मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि वक्त बोर्ड की तरफ से नियुक्त किए गए अध्यक्ष को कब्रिस्तान की देखरेख की व्यवस्था करनी चाहिए। नईम खान ने कहा कि कब्रिस्तान की अव्यवस्था के बारे में जब अध्यक्ष से पूछा गया, तो उन्होंने संस्था के पास बजट का हवाला देते हुए जल्द चंदा एकत्र कर कब्रिस्तान में साफ-सफाई का काम करवाने की बात कही।