डीएम ने सुनी जनता दरवार में समस्याएं

Spread the love

लोगों की शिकायतें हल करने में न बरतें कोताहीरू डीएम
चमोली। गांवों कस्बों और जिला मुख्यालय से लोग अपनी निजी और सार्वजनिक समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए क्लक्ट्रेट सभागार पहुंचे। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में लगे जनता दरवार में जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। फरियादियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, आपदा में क्षतिग्रस्त पुश्ता निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, सुरक्षा दीवार आदि से जुड़ी शिकायतें ध्समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का डीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि निस्तारण के बाद उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। जनता दरवार में हापला घाटी के अभिभावक संघ एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने राइका गोदली में प्रवक्ता के तीन और एलटी के दो शिक्षकों के पद रिक्त होने से छात्रों के पठन-पाठन की समस्या और स्कूल में एनसीसी का संचालन शुरू कराने की मांग रखी। गुडम गांव से गोदली स्कूल का पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई। एलोपैथिक स्वास्थ्य केन्द्र रौता में नियुक्त चिकित्सक का अपने मूल तैनाती स्थल रौता में सेवाएं न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोखरी तहसील के ग्राम मयाणी के समस्त ग्रामवासियों की गांव में अवैध खनन की शिकायत दर्ज ।राइका गोपेश्वर के समीप भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम चमोली को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं गोपेश्वर नगर में पेट्रोल पम्प को शिफ्ट करने की बात भी जनता दरबार में आई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *