विकास और भौतिकवाद से बढ़ रही दिक्कतें
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक उन्मूलन, जैव विविधता बनाए रखने, ग्लेशियरों का संरक्षण और पृथ्वी को प्रदूषण से न्यून करने का संकल्प लिया गया। सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भूगोल विभाग की ओर से पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि पृथ्वी का ताप लगातार बढ़ रहा है। जो खतरनाक भविष्य के संकेत हैं। विकास और भौतिकवाद की दौड़ के कारण दिक्कत बढ़ रही हैं। छात्र-छात्राओं ने वैकल्पिक ऊर्जा और सतत विकास से संबंधित मॉडलों का प्रदर्शन किया। वहीं पीपीटी के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन देते हुए कुछ सुझाव भी दिए। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार कर किस तरह से पर्यावरण और पृथ्वी को बचाना है, की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. दिनेश चंद्र, डॉ. मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह, भवन चंद्र डिमरी, सुशील चंद्र, अनिल सिंह नेगी मौजूद रहे। (एजेंसी)