उत्तरकाशी। विकासखंड पुरोला व मोरी की क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक गुरुवार को बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख निशिता शाह व सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने वैदिक परंपरा के अनुसार हवन व पूजा-अर्चना कर किया। इसके बाद औपचारिक रूप से सदन की कार्यवाही की शुरुआत की गई। बैठक में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान तथा विकासखण्ड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को विभागवार योजनाओं और वर्तमान में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए अपने क्षेत्रों की जमीनी समस्याओं एवं विकास की प्राथमिकताओं को सदन के समक्ष रखा। सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, सिंचाई, बिजली व कृषि को प्राथमिकता से समाधान का संकल्प लिया साथ ही कई सदस्यों ने आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित किया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख निशिता शाह ने सभी सदस्यों को विधिवत कार्यकाल सुरु होने पर बधाई देते हुए कहा कि पंचायत का लक्ष्य विकासखंड स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और समयबद्ध करवाना रहेगा। वंही सभी निवाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक सहयोग से प्रखंड के विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया। बैठक में प्रमुख इशिता शाह सहित जेष्ठ प्रमुख महावीर रावत, बीडीओ सुरेश चौहान, सहायक विकास खण्ड अधिकारी, अनिल पँवार,मनीष, भंडारी,ओमवीर रावत, रविन्द्र चौहान,मनमोहन नौटियाल,देवराज भंडारी,पवन तोमर,सुमित्रा चौहान, तनुजा पंवार, पुष्पा, सतपाल, प्रियंका, पवित्रा, रुकम सिंह राणा, नवीन कुमार, मीना देवी, आँचल दौरियाल, रोबिन सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।