मंत्री रेखा आर्य के सम्मुख रखी भटवाड़ी क्षेत्र की समस्याएं
उत्तरकाशी। भटवाड़ी ब्लक प्रमुख विनीता रावत और वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत ने बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण तथा खेल मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास से जुड़े मसलों पर चर्चा की। प्रमुख ने भटवाड़ी क्षेत्र के गांवों में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्या को उनके सम्मुख रखा और भवन निर्माण को लेकर उचित कार्यवाही की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात के दौरान प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि भटवाड़ी क्षेत्र में ऐसे कई गांव हैं जहां आंगनबाड़ी केंद्रों के पास अपना भवन और खेल प्रांगण नहीं है। बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बच्चों के समग्र विकास की अवधारणा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में लोग अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजेते हैं, लेकिन सुविधाएं न होने से निराशा का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता जगमोहन रावत ने क्षेत्र के अन्य विकास के मसलों पर भी उनसे खुलकर बातचीत की। मंत्री रेखा ने इस संबंध में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वैसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तरकाशी जिला कार्यक्रम अधिकारी को तुरंत ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों को चिह्नित कर शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है।