– सफाई कर्मचारियों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचलित योजनाओं के लाभ हर हाल में उपलब्ध कराया जाए
हरिद्वार। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे माo उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना ने जिला कार्यालय सभागार में सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सफाई कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की समीक्षा करते हुए माo उपाध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवान ने एमएस एक्ट के तहत सफाई कर्मचारियों के सर्वेक्षण एवं पंजीकरण के संबंध में जानकारी चाही गई जिसपर नगर निगम,नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा स्पष्ट जानकारी उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभा अधिकारी पूर्ण जानकारी के ही बैठक में उपस्थित हो,बिना तैयारियों एवं आधा अधूरी जानकारी के बैठक में सम्मिलित होने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें हर हाल में उपलब्ध कराई जाए।सीवरेज,रेलवे ट्रैक, नालियों एवं सेफ्टी टैंक में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पीपी किट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए साथ ही समय समय पर सभी सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि सभी आउट सोर्स के सफाई कर्मचारियों को 500 रुपए प्रतिदिन के मानदेय पर भुगतान किया जाए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को जो ठेकेदार द्वारा हटाए गए है उन्हें पुनः कार्य पर रखा जाए तथा ठेकेदार द्वारा कम वेतन दिया जा रहा है संबंधित ठेकेदार से उसकी वसूली करते हुए उनको ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि सफाई कर्मचारियों के जो रिक्त पद है उन पदों पर नियमानुसार तत्काल कर्मचारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए साथ ही सभी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनने के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,एसपी (सदर) निशा यादव ,एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया,जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर तालियान ,प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला,राजेश राजोरिया, उत्तराखंड निकाय कर्मचारी सयुक्त मोर्चा के श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर ,राजेंद्र श्रमिक सहित सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।