पूर्व अद्र्धसैनिक बलों के कर्मियों की समस्याओं का होगा निराकरण
श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी श्रीनगर में अद्धसैनिक बलों सेवानिवृत कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें एसएसबी के उप महानिरीक्षक एससी नेगी ने कर्मियों की समस्याएं सुनीं व उनके समाधान का आश्वासन दिया।
एसएसबी के कलाकेन्द्र में आयोजित बैठक में अद्र्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे चुके कर्मियों ने डीआईजी के सामने वर्तमान में आ रही तमाम दिक्कतों को सामने रखा। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसबी के डीआईजी एससी नेगी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व अद्र्धसैनिक बल के कर्मी हमारे अहम हिस्सा हैं। कहा कि किसी भी सूरत में उनके अधिकारियों का हनन नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कर्मियों का आश्वासन देते हुए कहा कि जो समस्याएं उनके स्तर की होगी उनका समाधान करने की पूरी कोशिश रहेगी जबकि अन्य समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर तीसरे माह में इस क्षेत्र के समस्त अद्र्धसैनिक बलों के सेवा निविृत कर्मियों की बैठक एसएसबी श्रीनगर में आयोजित की जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में अद्र्धसैनिक बलों से जुड़े हुए लोग प्रतिभाग करते हैं। (एजेंसी)