देहरादून। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमिलाल सिंह वाल्मीकि और सदस्यों जयपाल वाल्मीकि, विपिन चंचल, साकेत वाल्मीकि, पूनम वाल्मीकि ने मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने ज्यादातर मांगों पर सहमती जताते हुए जल्द इनका निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने शहरी विकास सचिव को दैनिक सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही सफाई कर्मचारियों का सामूहिक बीमा करवाने और नगर निगम हरिद्वार के सालों से हटाए गए 46 सफाई कर्मचारियों को फिर से बहाल करने को कहा। आयोग के समस्त पदाधिकारियों ने उनका आभार प्रकट किया।