माध्यमिक शिक्षा निदेशक के समक्ष रखीं समस्याएं
काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से मुलाकात की। बुधवार को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के काशीपुर आगमन पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने जिले तथा मंडल स्तर पर लंबित चयन प्रोन्नत वेतनमान निर्धारण, पदोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के पेंशन प्रकरणों, जीपीएफ का समय रहते निस्तारण, समय से वेतन आहरण, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली योजना में शामिल करने समेत कई प्रकरणों पर वार्ता की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बिष्ट ने संगठन पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद, मंडल तथा निदेशालय स्तर पर जो भी शिक्षकों की समस्याएं होंगी, उनका समय रहते निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता, प्रदीप त्यागी, हेम चंद्र पांडेय,सचिन गर्ग आदि मौजूद रहे।