बहुउद्देशीय शिविर में किया समस्याओं का निराकरण
10 किशोरी किट व दो महालक्ष्मी किट की वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार सिविल जज (सी. डि.) अकरम अली की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर 10 प्रमाण पत्र बनवाए गए। जबकि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 किशोरी कीट एवं दो महालक्ष्मी किट वितरित की गई। शिविर में स्टॉल के माध्यम से उपस्थित जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सोमवार को आयोजित जागरूकता शिविर में गरीबी उन्मूलन, नशा उन्मूलन व नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं, साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी, महिलाओं के अधिकार, बुजुर्गों के अधिकार, बच्चों के अधिकारों, नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100 के साथ-साथ नालसा, सालसा, डीएलएसए और टीएलएससी आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपस्थित जन समूह को आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सामान्य ज्ञान, निबंध एवं कला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी खिर्सू शिव सिंह भंडारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू, नोडल ऑफिसर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, असिस्टेंट लीगल एट डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, प्राविधिक स्वयं सेवक आदि मौजूद थे।