खेमड़ा के इड़िया तोक में मेडिकल कालेज बनने प्रक्रिया शुरू
नई टिहरी : कारगिल शहीद दिनेश बहुगुणा के गांव खेमड़ा के इड़िया तोक में मेडिकल कालेज बनने प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसके तहत विधायक किशोर उपाध्याय ने खेमड़ा गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार जताया। ग्रामीणों ने भी गांव के तोक में मेडिकल कालेज खुलवाने के प्रयास को लेकर विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने कहा कि यहां जल्दी ही मेडिकल कालेज निर्माण को भूमि पूजन करवाया जाएगा। कहा कि टिहरी के विकास में बाधा पहुंचाने वाले मेडिकल कालेज बनाने को लेकर अर्नगल बयानाबाजी कर रहे हैं। जिसको लेकर जनता को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं हैं। मेडिकल कालेज के निर्माण में केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, सीएम धामी और टीएचडीसी का विशेष सहयोग मिल रहा है। विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि कारगिल शहीद दिनेश बहुगुणा के गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है। जिससे गांव में आवागमन की सुविधाएं बनेगी। विधायक का स्वागत करने वालों में प्रधान शैला, विजय कठैत, जयेंद्र पंवार, गोपी राम चमोली सहित दर्जनों मौजूद रहे। (एजेंसी)