नगला में बेदखली के नोटिस देने की कार्रवाई शुरू
रुद्रपुर। हाईकोर्ट के आदेश पर पीडब्लूडी ने नगला में बेदखली के नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की कार्रवाई से लगभग सात सौ परिवार प्रभावित होंगे। इस कारण लोगों में हड़कंप मच गया है। पंतनगर नगला गेट के निकट सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में दुकान व रिहायशी आबादी बसी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगला के गेट के निकट पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एनएचएआई और पंतनगर यूनिवर्सिटी की भूमि पर लगभग सात सौ अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। शनिवार को पीडब्ल्यूडी ने नगला रोड पर अतिक्रमणकारियों को बेदखली के नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसमें 46 लोगों को नोटिस दिए गए। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इससे पूर्व, प्रशासन ने किच्छा में हल्द्वानी रोड पर रेलवे लाइन व सड़क के बीच अतिक्रमण हटाया था। इसमें लगभग 250 परिवार प्रभावित हुए थे। मुख्य बाजार में भी पीडब्ल्यूडी ने व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण की जद में आ रहे निर्माण को हटाने की चेतावनी दी है। इधर, हल्द्वानी रोड पर बसे लोगों ने विधायक तिलकराज बेहड़ से मिलकर उनकी समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।