विजयी प्रत्याशियों के जुलूस और रैली पर रहेगा प्रतिबंध

Spread the love

नई टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं। विजयी होने वाले प्रत्याशी जुलूस और रैली नहीं निकाल पाएंगे। सुरक्षा को लेकर भी मतणगना केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। मतगणना केंद्र के 200 मीटर परिधि में केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वीरवार को जिले के 45 में से 43 जिला पंचायत सदस्यों, 700 ग्राम प्रधान समेत 319 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मतों की गणना संबंधित ब्लॉकों में संपन्न होगी। निर्वाचन अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने बताया कि जाखणीधार ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में 12 टेबल, जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ में 16 टेबल, थौलधार के ब्लॉक कार्यालय में 14 टेबल, देवप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोलाखाल में 14 टेबल, प्रतापनगर के जीआइसी प्रतापनगर में 14 टेबल, चंबा के ब्लॉक सभागार में 14 टेबल, कीर्तिनगर ब्लॉक सभागार में 8 टेबल, नरेंद्रनगर के ब्लॉक मुख्यालय फकोट में 14 टेबल और भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय सभागार 16 टेबलों में मतगणना होगी। बताया कि निर्वाचन परिणाम को ऑनलाइन मोड में प्रेषण के लिए मतगणना स्थल में कंप्यूटर कक्ष स्थापित करते हुए पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी, स्केनर और जनरेटर की व्यवस्था करने, मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराए जाने को लेकर प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मजिस्ट्रेट और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा बल, गणना हॉल व पंडाल के बाहर तैनात रहेंगे। निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना अंदर और बाहर कोई नहीं जा पाएगा। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *