रविदास जयंती पर निकाली शोभायात्रा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति की ओर से गुरुवार शाम शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा शहर रविदास के जयकारों से गूंज उठा।
संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति की ओर से गुरुवार शाम कौड़िया से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कौड़िया, नजीबाबाद चौराह, झंडाचौक, स्टेशन रोड होते हुए वापस कौड़िया पहुंची। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। युवाओं की टोली करतब दिखाते हुए चल रही थी। शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनी रहें, इसके लिए पुलिस की ओर से तैयारियां की गई थी। बदरीनाथ मार्ग से झंडाचौक को जाने वाले वाहनों को तहसील तिराहे के समीप पटेल मार्ग से भेजा जा रहा था। जबकि, नजीबाबाद चौराहे से झंडाचौक की ओर आने वाले वाहनों को भी पटेल मार्ग की ओर भेजा जा रहा था। बाजार में केवल दोपहिया वाहनों की ही आवाजाही करवाई जा रही थी। समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि रविदास जयंती पर प्रतिवर्ष शोभायात्रा निकाली जाती है। बताया कि संत रविदास ने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा में समर्पित किया। समाज की बेहतर तरक्की के लिए दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम व भाईचारे के संदेश वाहक थे। उन्होंने जाति और धर्म आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए अथक प्रयास किए। इस मौके पर मोहित कुमार, रजनी देवी, मुन्नी देवी, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *