बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला जुलूस
चमोली : बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार, मंदिरों पर हमले के विरोध में मंगलवार को गोपेश्वर में हिन्दू संगठनों ने जुलूस प्रदर्शन किया। बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार रोकने और वहां मंदिरों पर हो रहे हमलों को तुरंत रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। मंगलवार को बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और आम जनता गोपीनाथ गोपेश्वर रामलीला मैदान में जुटी। रामलीला मैदान और गोपीनाथ मंदिर के आगे धीरे धीरे लोग जुटने लगे। भगवा और पीले झंडों और शंख ध्वनि के साथ बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के आह्वान के नारों और भाषणों के साथ जुलूस प्रदर्शन शुरू हुआ। लगभग डेढ़ किमी. लम्बे जुलूस प्रदर्शन में जय श्री राम, बजरंगबली की जय के उद्घोष किये। जुलूस प्रदर्शन में महिलाएं और युवाओं की सबसे अधिक भागीदारी रही। बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू धर्म रक्षा वाहिनी समेत तमाम संगठनों की इस जुलूस प्रदर्शन में भागीदारी रही। विश्व हिन्दू परिषद के नवल भट्ट, गिरीश डंगवाल, पवन राठौर, राकेश मैठाणी, मीरा, तुलसी भट्ट, हेमलता, पूजा दीपा रावत, दुर्गा देवी, आयुष चौहान, सत्येन्द्र असवाल, हरिकृष्ण कंडवाल, रेनू, भावना, रजनी देवी, दीपांशी, निर्मला, गुड्डी देवी, दीवा सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शन करने वालों ने भजन कीर्तन के माध्यम से भी अपनी बात रखी। जुलूस प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा। (एजेंसी)