शहर में निकाली शोभा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रेलवे कॉलोनी स्थित श्री शिव शक्ति साई मंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव पर शुक्रवार को शहर में झांकी निकाली गई।
शुक्रवार को मंदिर से झांकी का शुभारंभ किया गया। महिलाएं सिर में कलश रखकर झांकी के साथ आगे-आगे चल रही थी। साथ ही भगवान शिव की व हनुमान सेना की झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकी स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड, झंडाचौक पेटेल मार्ग, बद्रीनाथ मार्ग होते हुए वापस मंदिर में पहुंची। इस दौरान लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। तीन दिन कार्यक्रम में रविवार 24 फरवरी को मन्दिर में सुंदर कांड व भजन कीर्तन किया जाएगा। उत्सव के अंतिम दिन रविवार 25 फरवरी को मन्दिर परिसर में हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।