प्रकाश पर्व पर शहर में निकाली शोभायात्रा
हरिद्वार। श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंचपुरी के समूह गुरुद्वारों की प्रबंधक कमेटियों ने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ललतारों पुल से महानगर तक कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री साधु गरीबदासीय सेवाश्रम ट्रस्ट पर युवा भारत साधु समाज के संतों ने शोभायात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस दौरान युवा संतों ने नगर कीर्तन में मौजूद पंज प्यारों एवं संतों को फूल माला पहनाकर प्रकाश पर्व की बधाई दी। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम महाराज एवं महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह विश्व की बलिदानी परंपरा में भक्ति तथा शक्ति के अद्वितीय संगम थे। उन्होंने अन्याय, अत्याचार को खत्म करने के लिए पूरे परिवार का बलिदान दिया और धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। महंत निर्मल दास एवं संत जगजीत सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन धर्म रक्षा, न्याय वीरता, पराक्रम और शिक्षा से परिपूर्ण था। महंत सूरज दास एवं महंत योगेंद्रानंद शास्त्री ने कहा कि विश्व की बलिदानी परंपरा में गुरु गोबिंद सिंह का नाम हमेशा अमर रहेगा। नगर संकीर्तन द्वारा समाज को बलिदानी महापुरुषों का स्मरण होता है। साथ ही उनके जीवन परिचय से भी समाज परिचित रहता है। इस दौरान महंत सुतिक्षण मुनि, महंत विवेकानंद, महंत रामानंद, महंत मोहन सिंह, महंत तीरथ सिंह, आत्मयोगी देव, महंत कन्हैया दास, स्वामी ष्णानंद, स्वामी नित्यानंद, महंत गुरमीत सिंह, महंत ओमानंद, महंत गोविंद दास, महंत कामेश्वर पुरी, मंहत प्रेमदास सहित कई संत महापुरुष उपस्थित रहे।