भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

Spread the love

काशीपुर। भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बुधवार शाम वाल्मीकि धर्मशाला से शोभायात्रा का नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने रामायाण लिखकर संपूर्ण सनातन समाज को प्रभु राम के जीवन के सार को समझाया। शोभायात्रा नगर के कई क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वापस धर्मशाला में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में लवकुश द्वारा अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा रोकने, प्रभु राम द्वारा शंबूकाषि वध, भोले शंकर का नृत्य, गणेश जी द्वारा माता-पिता की परिक्रमा करने आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान लोगों को प्रसाद भी वितरित किया गया। वहीं यातायात व्यवस्था आदि को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। यहां समिति संरक्षक रंजीत लाल प्रेमी, अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि, महामंत्री गौतम चुनारा, चंद्रजीत प्रेमी, अभिषेक, सुरेश कुमार, जौनी राजकुमार, उमेश कुमार, राजू वाल्मीकि, इंद्रजीत चुनारा, यशपाल राजहंस, प्रेमाद राजहंस, अरुण भारद्वाज, विक्की राजहंस, अंकित कुमार, बंटी, राकेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *