हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अतिथि गृह में कुलपति प्रो़ सोमदेव शतांशु की अध्यक्षता में बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी को गुरुकुल विवि के संस्थापक स्वामी श्रद्घानन्द का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के यज्ञशाला में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरान्त शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में कुलसचिव प्रो़ सुनील कुमार, प्रो़ देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो़ विवेक गुप्ता, प्रो़ अम्बुज कुमार शर्मा, प्रो़ वीके सिंह, प्रो़ ब्रह्मदेव, प्रो़ राकेश कुमार जैन, प्रो़ सुरेन्द्र कुमार, प्रो़ सुचित्रा मलिक, प्रो़ नवनीत, प्रो़ एलपी पुरोहित, ड़ बबलू, ड़ पवन कुमार, प्रो़ रामप्रकाश वर्णी, ड़ पंकज कौशिक, प्रमोद कुमार, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, गुरप्रीत सिंह, विरेन्द्र पटवाल आदि मौजूद थे।