फिल्म नीति में संशोधन को लेकर सचिव सूचना से मिले निर्माता-निर्देशक
देहरादून। फिल्म उद्योग संयुक्त समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव व सचिव सूचना अभिनव कुमार से मुलाकात कर उन्हें फिल्म नीति-2022 में कुछ बिन्दुओं पर संशोधन का लिखित सुझाव पत्र सौंपा। इस मुलाकात में राज्य के फिल्म निर्माता निर्देशकों की मांगों को लेकर चर्चा करते हुए वरिष्ठ अभिनेता बलराज नेगी ने बताया कि फिल्म नीति-2022 में जो प्रमुख बिंदु हैं उन पर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने सहमति जताई। इनमें उत्तराखण्डी फिल्मों की सब्सिडी 70 प्रतिशत करने, उत्तराखंडी फिल्मों के लिए जो 10 स्क्रीन जरुरी करने के बजाय 5 स्क्रीन करने, चूंकि इस समय उत्तराखंड में 10 स्क्रीन हैं ही नहीं। तीसरा बिंदु संगीतकार, फिल्म एडिटर व कहानीकार को भी अवर्ड की श्रेणी में रखने से जुड़ी है। चौथा बिंदु फिल्म विकास परिषद की कमेटी में 2 उपाध्यक्ष रखे जाने व सदस्यों की संख्या 3 की जगह 5 करने के सुझाव शामिल हैं। उत्तराखंड फिल्म उद्योग सयुंक्त समिति के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ निर्माता निर्देशक प्रदीप भण्डारी, निर्देशक कान्ता प्रसाद, चंद्रवीर गायत्री, विनोद खंडूड़ी, गंभीर सिंह जयाड़ा आदि मौजूद थे।