प्रो. बिष्ट बनें भूगर्भ विभाग के विभागाध्यक्ष
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के भूगर्भ शास्त्र विभाग में प्रो. एमपीएस बिष्ट ने विभागागध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रो. बिष्ट इससे पहले उत्तराखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (यूसेक) देहरादून के निदेशक और आईआरएस देहरादून चैप्टर के उपाध्यक्ष सहित विभिन्न संस्थानों में अहम पदों में रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। प्रो. वाईपी सुंदरियाल के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रो. बिष्ट ने विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
पदभार ग्रहण करने पर प्रो. बिष्ट ने कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिकों के साथ जो ज्ञान अर्जित किया है उसे वह नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में वह छात्र-छात्राओं के लिए फील्ड म्यूजियम बनाने को लेकर काम करेंगे जिससे छात्र-छात्राएं ज्ञान अर्जन कर सकें। कहा कि उत्तराखंड का ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र आपदाग्रस्त है। जिसमें हर साल नए-नए भूस्खलन जोन पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने शोध और स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर उस क्षेत्र की कमियों को दूर करने और उसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि वह विवि के उच्च अधिकारियों के सहयोग से विभाग में प्रशासनिक कमियों को दूर करने का काम भी करेंगे। जिससे विभाग के कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो सके। प्रो. बिष्ट ने विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये प्रतिमाह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिकों के साथ समन्वय बनाकर विभाग में कार्यशाला आयोजित करने की बात भी कही। (एजेंसी)