प्रो. गैरोला बने अध्यक्ष तो डॉ. उनियाल बनें सचिव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजीआर परिसर पौड़ी के भौतिक विज्ञान विभाग में भौतिक परिषद का गठन किया गया। विभाग के प्रमुख प्रो. एससी गैरोला अध्यक्ष, डा. मनीष उनियाल सचिव, प्रो. पियूष सिन्हा उपाध्यक्ष व डा. सुनील कुमार को सह सचिव चुना गया।
गुरुवार को भौतिक परिषद का गठन किया गया। इसमें भौतिक विभाग में एक साल तक होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी। डा. मनीष उनियाल ने सभी भौतिक विज्ञान के एमएससी व बीएससी के छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में विकास और प्रगतिशील कार्य करने के लिए प्रेरित किया। भौतिक परिषद में चार समितियों का भी गठन किया गया। जिसमें योजना एवं कार्यरुप समिति, निरीक्षण समिति, निष्कर्ष समिति, कार्ययोजना समय पर लागू करना समिति का गठन किया गया। इस दौरान सभी एमएससी, बीएससी भौतिकी के छात्र-छात्राओं को परिषद का सदस्य बनाया गया है। समितियां बनाने में एमएससी भौतिकी के छात्र शिवानी, मुफाजिल, आकांशा, सायन, ज्योति, प्रिया, अनिरुध, साकेत, अनुष्का आदि ने भूमिका निभाई।