उन्मेष में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही प्रो. मंजुला
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष-2022 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की प्रो मंजुला राणा महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव ‘उन्मेष’ 2022 का आयोजन इस वर्ष शिमला में किया गया है। इस कार्यक्रम में भारत समेत 15 देशों के लेखक,कवि और कलाकारों के प्रतिनिधित्व में विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गत शुक्रवार को हुए कार्यक्रमों में जिसमें देश के प्रतिष्ठित कहानीकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। इस कार्यक्रम में गढ़वाल विवि की प्रो.मंजुला राणा ने अपनी कहानी उजास कहाँ है का रचना पाठ किया। जिसे जानेमाने कवि, गीतकार, शायर गुलज़ार साहब सहित गौतम घोष,विनोद भारद्वाज,सोनल मानसिंह की जूरी ने फिल्म स्टोरी हेतु चयनित किया और पर्वतीय जन जीवन की सच्ची कहानी साबित किया।