प्रो. नेगी को मिला भूगोल शास्त्र भूषण अवार्ड
श्रीनगर गढ़वाल : दक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महावीर सिंह नेगी को प्रतिष्ठित भूगोल शास्त्र भूषण अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। शिक्षण शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय साउथ बिहार के कुलपति प्रो. के.एन सिंह जो दक्कन ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं उपस्थित रहे। इसके साथ ही सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी प्रो. बीसी वैद्य, कुलसचिव बनारस हिंदू विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष भूगोल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के साथ ही देश विदेश के बहुत ही प्रतिष्ठित भूगोलवेत्ता तथा शोध छात्र भी मौजूद रहे। गढ़वाल विश्वविद्यालय केभूगोल विभाग की ओर से इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भूगोल विभाग के वरिष्ठ प्रो. बीपी नैथानी, असिस्टेंट प्रो. चेतराम स्वेलेश अंसारी तथा शोध छात्र मनीष, गौरव, विकास रावत, आदर्श पंत, अमित शर्मा, मनदीप, नेत्रपाल भास्कर, सिद्धार्थ राणा अंजलि, ज्योति यादव ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने प्रो. महावीर सिंह नेगी एवं भूगोल विभाग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। (एजेन्सी)