प्रो. पुरोहित को मिली उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में रसायन विज्ञान विभाग में सेवारत प्रो. एमसी पुरोहित को उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक का दायित्व सौंपा गया है। प्रो. पुरोहित क्षेत्रीय निदेशक के साथ ही बीजीआर परिसर पौड़ी अध्ययन केंद्र के समन्वयक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यूओयू के कुलपति प्रो. ओम प्रकाश नेगी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। क्षेत्रीय निदेशक का दायित्व मिलने पर प्रो. एमसी पुरोहित ने कहा कि प्रवेश, पाठ्यक्रम, कक्षाओं के संचालन, पारदर्शी व निष्पक्ष परीक्षाओं के संपादन का कार्य टीम के साथ मिलकर बेहतर रुप में किया जाएगा।
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लाक स्थित पैंटी गांव के मूल निवासी प्रो. पुरोहित की माध्यमिक शिक्षा जीआईसी नारायणबगड़, स्नात्तक व परास्नात्तक की शिक्षा पीजी कॉलेज गोपेश्वर से हुई। उन्होंने गढ़वाल विवि श्रीनगर से पीएचडी की है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. पुरोहित जनपद चमोली के पीजी कालेज तलवाड़ी, कर्णप्रयाग व गोपेश्वर में शिक्षण कार्य कर चुके हैं। वह बीते 17 सालों से बीजीआर परिसर पौड़ी के रसायन विज्ञान विभाग में सेवारत हैं। उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय के तहत जनपद पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग व चमोली के 13 अध्ययन केंद्र संचालित होते हैं। प्रो. पुरोहित को क्षेत्रीय निदेशक का दायित्व मिलने पर गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, परिसर निदेशक पौड़ी प्रो. प्रभाकर बडोनी, प्रो. यूसी गैरोला, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है