प्रो. राकेश ढंयोंडी डीन नियुक्त
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के सेंटर फॉर माउंटेन टूरिज्म एंड हॉस्पटेलिटी स्टडीज के प्रो. राकेश कुमार ढंयोंडी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन नियुक्त हुए हैं। गढ़वाल विवि के कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1 मार्च 2023 से तीन वर्ष तक वह बतौर डीन नियुक्त रहेंगे। (एजेन्सी)