प्रो. एसएस रावत व प्रो. घिल्डियाल सहित सात हुए सेवानिवृत्त
प्रो. रावत का विवि में रहा 40 वर्ष का कार्यकाल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के प्रशासनिक भवन व बिड़ला परिसर में कार्यरत शिक्षक प्रो. एसएस रावत व प्रो. विनीत घिल्डियाल सहित सात अधिकारी, कर्मचारी बुधवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति पर विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से उनके कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताते हुए शुभकामनाएं दी गई।
गढ़वाल विवि के प्रौढ सतत शिक्षा एवं प्रसार विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व वर्तमान में विवि प्रवेश परीक्षा समन्वयक का कार्यभार संभाल रहे प्रो. एसएस रावत विवि में 40 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रो. रावत विवि में प्रभारी कुलसचिव से लेकर डीएसडब्लू व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। शालीन एवं कुशल व्यवहार के धनी प्रो. रावत के लगनशील एवं कर्मठ व्यक्तित्व के सभी कायल रहे हैं। विवि ने उनके 40 वर्षों के अनुभव का खूब लाभ उठाया है। इधर विवि के सिस्टम मैनेजर संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ कंप्यूटर तकनीकी राजेंद्र कैंतुरा, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी हरेंद्र रौथाण, विद्युत विभाग के कर्मचारी पूर्ण सिंह मेहरा व सत्य प्रकाश लखेड़ा भी सेवानिवृत्त हुए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलसचिव डा. अजय खंडूड़ी, डीआर संजय ध्यानी,एचएम आजाद, डा. एके मोहंती, डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा, मुख्य नियंता प्रो. अरूण बहुगुणा सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह चौहान, महासचिव रविंद्र सिलवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेश खंडूड़ी, पूर्व महासचिव मनोज रतूड़ी ने सेवाकाल को सराहनीय बताते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।