प्रो. खंडूड़ी बनी गढ़वाल विवि की पारदर्शिता अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्यों में पारदर्शिता लाने और प्रभावी क्रियान्वयन लाने के लिए कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी हैं।
विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि दर्शन शास्त्र विभाग की प्रो. इंदू खंडूड़ी (बिड़ला परिसर) को दो वर्षों के लिए पारदर्शिता अधिकारी (टीओ) नियुक्त किया गया है। अंगे्रजी विभाग की प्रो. मोनिका गुप्ता (बिड़ला परिसर श्रीनगर) को इनोवेशन, लैंगिक मामले, एससी/एसटी/ओबीसी सेल और प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल की समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि रसायन विज्ञान के प्रो. प्रभाकर बडोनी (बीजीआर परिसर पौड़ी) को स्वच्छ भारत मिशन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत, नमामि गंगे और ग्रीन कैंप का समन्वयक बनाया गया है। सभी संकाय सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने कार्यों के अतिरिक्त उक्त दायित्वों का निर्वह्न करेंगे।