पिथौरागढ़। संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई ने मिर्थी नदी में सफाई अभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत के निर्देश पर प्राध्यापको, कर्मचारियों, छात्र-छात्राएं व स्थानीय लोग मिर्थी नदी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे बिखरी गंदगी को एकत्र कर निस्तारण किया। उन्होंने ग्रामीणों को भी जल व नदियों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया। यहां डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. सुधीर तिवारी, डॉ. प्रमोद कोठारी, नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. दिनेश कोहली, जमन सिंह, डॉ. टीका, डॉ. अनुलहुदा, डॉ. विवेक, डॉ. बबीता, डॉ. मनीष, डॉ. मनोज, राजेंद्र कन्याल, संजय, मनोज रावत, सुरेंद्र मेहता, कविता देवी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।