अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम 21 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी को धाद लोकभाषा एकांश की ओर से गढ़वाली साहित्य विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए एकांश अध्यक्ष रिद्धि भट्ट ने बताया कि पदमपुर स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में साहित्यकार जगमोहन सिंह बिष्ट के साहित्य पर चर्चा होगी। प्रो. नंदकिशोर ढौंडियाल, डा. शोभा रावत, डा. जगदंबा प्रसाद कोटनाला, डा. बीना वशिष्ठ डा. जगमोहन सिंह बिष्ट के साहित्य पर व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में एसजीआरआर पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल मुख्य अतिथि होंगे।