जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में एकता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया। कहा कि बेहतर समाज निर्माण में दिया गया महापुरुषों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी के जीवन के बारे में बताया। कहा कि हमें अपने इतिहास से जुड़े महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी और आत्म निर्भर भारत की शपथ ली। साथ ही महापुरुषों की याद में पौधा रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर छात्र संसद के प्रधान नायक विश्वजीत सिंह, खेल सचिव गौरव चौहान, अनुशासन सचिव अरविंद सिंह, स्वच्छता सचिव रितेश सिंह, चांदनी, प्रमोद कुमार रमोला, सतीश चंद्र शाह, प्रकाश कैंथोला, नीरज कुमार, प्रमोद रावत, कैलाश रावत, दिनेश सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।