नवरात्रि पर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में शारदीय नवरात्रि महोत्सव विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस दौरान यज्ञ अनुष्ठानों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। नवरात्रि तक यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को सिद्धपीठ में कीर्तन मंडली कोट, कोटसाडा, तहसील मोहल्ला पौड़ी, धारी कीर्तन मंडली कल्जीखाल, नई पहल कीर्तन मंडली पौड़ी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में राइंका मसांणगांव व सरस्वती विद्या मंदिर क्यूकालेश्वर के छात्र-छात्राओं ने भी सुंदर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक राजकुमार पोरी मौजूद रहे। उन्होंने समिति के द्वारा प्रकाशित पुस्तक का भी विमोचन किया। आचार्य नवीन ने बताया कि हर नवरात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पर प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए लोगों के मन में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभा कर रहे हैं।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अनसुया प्रसाद सुंदरियाल, अध्यक्ष नवीन जुयाल, संरक्षक वीरेंद्र जुयाल, सचिव संजय, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल, सचिव सतीश जुयाल, देहरादून सभा के अध्यक्ष राजेंद्र जुयाल, दिल्ली सभा के महासचिव द्वारिका जुयाल, आचार्य नवीन आदि शामिल रहे।