कारगिल दिवस पर विभिन्न विद्यालयों में हुए कार्यक्रम
अल्मोड़ा। चौखुटिया कारगिल दिवस को विभिन्न विद्यालयों में शौर्य दिवस के रूप मै मनाया गया, इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न देश भक्ति गीतों के साथ सांस्तिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं हुई , सरस्वती शिशु मंदिर मासी में भैया -बहनों द्वारा मुख्य बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई। राजकीय महाविद्यालय मासी में भी कारगिल दिवस के मौके पर शहीदों को याद किया गया। कारगिल युद्घ में शहीद हुए जांबाज सैनिकों को याद कर सरस्वती शिशु मंदिर मासी के भैया -बहनों द्वारा मुख्य बाजार में रैली निकाली गई तथा विद्यालय में विभिन्न देशभक्ति गीतों के साथ सांस्तिक कार्यक्रम भी किए गए इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों में देश प्रेम जगाने के साथ ही शहीदों की याद को ताजा किया। इधर अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज जालली में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ कारगिल शहीदों को याद किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य दान सिंह नेगी ने कारगिल युद्घ के बारे मै विस्तृत रूप मै समझाया। सरस्वती शिशु मंदिर मासी, महाविद्यालय मासी, राजकीय इंटर कलेज जालली मैं मौके पर प्रधानाचार्य डक्टर अनुपमा तिवारी ,ड अनुराधा, ड राकेश कुमार ,डक्टर भूपेंद्र, डक्टर निशा, ड गौरव, डक्टर पूरन राम, पीटीए अध्यक्ष नंदकिशोर गोकुल चन्द्र, दान सिंह नेगी ,ललित तडियाल, पूजा देवतल्ला, बबीता बिष्ट ,मंजू बंगारी ,रेखा मासीवाल,पूरन चंद गौड,दीपक शर्मा ,नरेंद्र भंडारी, नंदकिशोर,गिरीश आर्या, देवकी, इन्दु, भावना रहे।