हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन

Spread the love

चमोली में 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : अपर जिलाधिकारी, विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को ‘हर घर तिंरगा‘अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के तहत समयबद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को समय के अनुसार तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि लाउड स्पीकर के माध्यम से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 14 एवं 15 अगस्त को देशभक्ति गीत बजाने व मुख्य स्थानों पर प्रभात फेरी का आयोजन करने, शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जायेगें। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को स्र्पोट्स स्टेडियम गोपेश्वर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एवं 14 अगस्त की सुबह क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जायेगा। बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंध करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जनपद में तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पाण्डेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *