दो अक्टूबर को लोहाघाट में होंगे कार्यक्रम
चम्पावत। नगर लोहाघाट में हर साल दो अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका ने कई अहम निर्णय लिए। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद घ्वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती और स्वच्छता ही सेवा पखवाडा समापन के अवसर पर नगर पालिका पार्क में महिलाओं घ्की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिसमें नगरघ् की महिलाएं और विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए दो अक्टूबर सुबह 9,30बजे तक अपने वार्ड टेबल में रजिस्ट्रेशन कराने अपील की। बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन घ्के प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने दिया जाए। इस मौके पर ईओ अशोक सिंह अधिकारी,सभासद राजकिशोर शाह,भुवन बहादुर,दीपक शाह, नवीन नाथ गोस्वामी,दीपा गोस्वामी,बीना कनौजिया,राज कुमार बिष्ट, ललित मोहन भट्ट, पीयूष पांडेय मौजूद रहे।