15 को प्राचाीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में होंगे कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पौड़ी जनपद के पट्टी मनियारस्यू के ग्राम थनुल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के अंतिम सोमवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे होंगे। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज दिउसी के प्रधानाचार्य दीन दयाल सिंह की ओर से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बताया कि अंतिम सोमवार को धार्मिक उत्सव के साथ साथ 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा। कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया श्रद्धालुओ के सुविधाओं को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ने एक टीन सैट का निर्माण करवाया। वही, समिति एवं शिव भक्तो की मदद से एक रसोई का निर्माण करवाया गया है।