परियोजना का इंटेक वैल डीएसबी टैंक से जोड़ा जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। क्षेत्र पंचायत सदस्य सांकरों चौरास डा. प्रताप भंडारी ने मढ़ी-चौरास-जाखणी पुनर्गठन पेयजल पंपिंग पेयजल योजना का इंटेक वैल श्रीनगर की तर्ज पर जीवीके कंपनी के सुपाणा डीएसबी टैंक से बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संदर्भ में विधायक विनोद कंडारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि चौरास की पेयजल समस्या को देखते हुए विधायक द्वारा आगामी आने वाले कई वर्षों तक के लिए 3516.56 लाख रुपए के बजट की 135 एलपीसीडी क्षमता की पेयजल योजना स्वीकृत कराई गई है। कहा पूर्व में बनी योजनाओं का इंटेक वेल सीधे नदी से होने के कारण बारिश के दौरान गंदे पानी, रेत, बजरी आदि से बार-बार क्षतिग्रस्त एवं खराब होते रहे हैं। जिससे चौरास क्षेत्र को इन योजनाओं का सुचारू लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंन कहा यह समस्या नई योजना से उत्पन्न न हो इसके लिए जीवीके कंपनी के सुपाणा डीएसबी टैंक से इस योजना को जोड़ा जाए। जिससे श्रीनगर पौड़ी की तर्ज पर चौरास की जनता को भी शुद्ध एवं सुचारु पेयजल उपलब्ध हो सके।