प्रधानाचार्य के पदों पर हो पदोन्नित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय शिक्षक संघ ने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए राजकीय विद्यालय में रिक्त प्रधानाचार्य के पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति करने की मांग की है। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष जयदीप रावत एवं महामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश के लगभग 80% विद्यालयों का दायित्व प्रभारी प्रधानाचार्य संभाले हुए हैं जिन्हें शिक्षण व विद्यालय दोनों कार्यों का निर्वहन करना पड़ता है, साथ ही अधिकांश विद्यालयों के लिपिक विहीन होने के कारण लिपिक संबधी कार्यों को भी प्रभारी प्रधानाचार्य को ही देखना पड़ता है, जिस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक लंबे समय से प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति की मांग करते आ रहे हैं लेकिन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ज्ञापन में शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण पर ठोस कार्य योजना बनाए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की गई है।