हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देना जरूरीरू चौहान
अल्मोड़ा। हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ हो गया है। रविवार को शिल्प बाजार का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान और डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने संयुक्त रूप से किया। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से सोबन सिंह जीना विवि के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित शिल्प बाजार में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्पियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। रविवार को शिल्प बाजार में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में खरीदारी को पहुंचे। उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि विस उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि हस्तशिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए सिमकनी मैदान में गांधी शिल्प बाजार लगाया गया है, कहा कि हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देना जरूरी। जिससे हस्तशिल्पी अपने हाथों से बनाये उत्पादों को बेचकर आमदनी प्राप्त कर सकेंगे। वहीं डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत की ओर यह सकारात्मक कदम है। यह बाजार हस्तशिल्पियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर यहां पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, मदन बिष्ट, संजय टम्टा, मनोज सिंह कनवाल, ललित मेहता समेत कई लोग मौजूद रहे।