ईमानदारी का परिचय: सड़क पर मिला मोबाइल लौटाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पाटीसैंण में कार्यरत पुलिस कर्मियों ने ईमानदारी का परिचय देते हुते सड़क पर पड़े मोबाइल को उसके मालिक के सुपुर्द किया है। चौकी पाटीसैंण प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश गैरोला व आरक्षी पंकज रावत को वाहन चैकिंग के दौरान सड़क पर एक सैमसंग मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यवाही कर मोबाइल मालिक से सम्पर्क होने पर मोबाइल उरेगी पट्टी पैडुलस्यूं निवासी जयलाल सिंह नेगी को सुपुर्द कर दिया गया। जयलाल ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है।