ब्लक अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश
काशीपुर। सोमवार को सीडीओ मनीश कुमार ने खंड विकास कार्यालय का औचक निरीक्षक किया। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली और कार्यालय की स्थिति का जायजा लिया। वहीं ब्लक के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर सीडीओ ने संतोष जाहिर किया। सीडीओ मनीष कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की बीडीओ बसंत बल्लभ जोशी से जानकारी ली, साथ ही ब्लक कार्यालय के भवन सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाजपुर ब्लक के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 488 आवासों में से 260 का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम में ड्रैगन फ्रूट की खेती के प्रति लोगों को जागरूक करने का ब्लक कार्यालय के अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लक कार्यालय की चार दिवारी की स्थिति काफी खराब है इसके निर्माण के लिए और भवन में सीलन को दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं।