प्रॉपर्टी डीलर पर किसान की जमीन कब्जाने का आरोप

Spread the love

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरणपुर गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर पर एक किसान की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने किसान के पक्ष आकर प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही सिडकुल और रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हस्तक्षेप के बाद लेखपाल की मौजूदगी में जमीन कि पैमाइश होने तक दोनों जमीन पर किसी तरह का विवाद नहीं करने की चेतावनी दी गई है। उधर प्रॉपर्टी डीलर ने आरोप निराधार बताते हुए कहा कि किसान और उसके कई साथी उस पर रुपये देने का दबाव बना रहे हैं। वीरेंद्र पुत्र नत्थन निवासी पूरणपुर का कहना है कि 12 बीघा जमीन का पट्टा सिंचाई विभाग द्वारा वर्ष 1983 से उनके नाम चला आ रहा है। प्रॉपर्टी डीलर ने धोखे से उसे अपने नाम करा लिया। मामला जब उपजिलाधिकारी कोर्ट में पहुंचा तो जमीन उसके पक्ष में आ गई। उसके बाद भी प्रॉपर्टी डीलर अपना हक जता रहा था। जमीन पर दुबारा कब्जा कर खुर्द-बुर्द करने की फिराक में है। सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि पुलिस शान्ति व्यवस्था के लिए मौके पर गई थी। लेखपाल की पैमाइश के बाद ही दोनों की जमीन का पता चल पाएगा। तब तक किसी भी तरह के विवाद होने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *