जेल में बंद 9 माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त
हरिद्वार। जेल में बंद नौ माफियाओं की 9़60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होगी। कार्रवाई करने के लिए एसएसपी अजय सिंह की ओर से रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एसएसपी अजय सिंह ने आरोपियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी। हाल ही में नकली दवा बनाने से लेकर फर्जी भर्ती सेंटर चलाकर युवाओं से ठगी करने वाले आरोपियों के साथ ही नशा तस्करों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा था। अब काले धंधों से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेल में बंद नौ माफियाओं की संपत्ति, वाहन सहित सभी की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी गई है।
किसकी कितनी होगी संपत्ति जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक, नशा तस्कर आरोपी राजा उर्फ इरफान निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर रानीपुर का प्लट, बोलेरो कार सहित 20 लाख की संपत्ति जब्त होगी। नकली दवाई बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोपी कपिल त्यागी निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर और प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरधना मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की की 1़72 करोड़ की संपत्ति जब्त होंगे। नकली दवाई बनाने में शामिल आरोपी विशाल निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र हाल निवासी आनंद विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर और आरोपी पंकज निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर की 4़44 करोड़, 94 हजार की संपत्ति जब्त होगी। जिसमें 4़20 करोड़, 34 हजार की जमीनें और 22़50 लाख के वाहन, बैंक खाते में 2़10 लाख शामिल हैं। नशा तस्कर आरोपी सुभान निवासी मोहल्ला पटा चौक कस्बा लंढौरा मंगलौर की 1़80 करोड़ 19 हजार की संपत्ति जब्त की जाएगी। जिसमें 1़76 करोड़ 59 हजार की जमीन और 2़50 लाख रुपये के वाहन और 1़10 बैंक खाते में जमा हैं।