शहर की समस्याओं पर चर्चा के लिए दिया प्रस्ताव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम पार्षद आशा चौहान ने शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए नगर निगम को चर्चा प्रस्ताव दिया है। कहा कि गुरुवार को होने वाली बोर्ड बैठक में सभी समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की जानी चाहिए।
महापौर को दिए प्रस्ताव में नगर निगम की ओर से पीपीपी मोड पर दिए गए मोटर नगर में आधुनिक बस अड निर्माण, दो किलोमीटर से अधिक दूरी पर जाने वाले पर्यावरण मित्रों को वाहन किराया देने, निगम में तैनात सुपरवाइजर व हवलदारों को दुपहिया वाहन भत्ता देने, कर्मचारियों के लिए निगम की खाली भूमि पर आवास निर्माण करने, पनियाली गदेरे में बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने, डबल पोल आधुनिक प्रकाश की व्यवस्था करने, वाल्मिकी धर्मशाला के ऊपर टीन सेट लगाने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा करने की मांग की गई।