नीती घाटी से मानसरोवर यात्रा शुरू कराने का प्रस्ताव पारित
चमोली। चमोली जिले की नीती घाटी से भी कैलाश मानसरोवर की यात्रा शीघ्र शुरू करने की मांग जोशीमठ क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। सदन में इस मुद्दे पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में अपनी बात रखी। मंगलवार को जोशीमठ क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने विकास कार्यो एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जो भी समस्याएं सदन में रखी है, संबधित विभागों के माध्यम से उनका निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधानों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने गांव के विकास कार्यो के लिए लिखित प्रस्ताव भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी ड़ललित नारायण मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में जडी बूटी, फल एवं सब्जी उत्पादन की भरपूर संभावनाएं है। उन्होंने क्लस्टर बेस पर इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि मनरेगा से कन्वर्जेंस करने पर इससे किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा।