रुड़की। नगर पंचायत पिरान कलियर की शुक्रवार को आयोजित बैठक में 2025-26 का 22 करोड़ 18 लाख का अनुमानित बजट पास किया गया। बैठक में नगर पंचायत की आय का श्रोत बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। सभागार में बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नगर के हर वार्ड में पेयजल, मार्ग प्रकाश, सड़क, जल निकासी आदि की समस्याएं दूर कराई जाएगी। नगर पंचायत के भवन निर्माण के लिए शासन को पहले से ही डीपीआर भेजी गई हैं। मंजूरी मिलते ही भवन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।