पिथौरागढ़()। डीएम आशीष भटगांई ने स्थानीय बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए नए व उपयोगी प्रशिक्षण कोर्स प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को नौकरी व स्वरोजगार से जोड़ने की प्रभावी व्यवस्था करने के भी आदेश दिए। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक हुई। डीएम आशीष ने कहा कि कौशल विकास आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके युवाओं का डाटा तैयार करने और विभिन्न विभागों, निजी संस्थानों व उद्योगों से समन्वय स्थापित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने को कहा। स्वयं सहायता समूहों व उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए युवाओं का मार्गदर्शन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मनजीत सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी,डीडीओ रमा गोस्वामी,कैंपस निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।